एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। ऐसे में भारत उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगा। फिलहाल भारत जबरदस्त फॉर्म में है। उसने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार तरीके से सीरीज जीती।
दूसरी तरफ पाकिस्तान ने साल 2022 में सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है, वो भी अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया था। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 9 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें भारत ने 7 बार मेन इन ग्रीन को हराया है।
वहीं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 5 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा। इसलिए भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है।
पिच रिपोर्ट-
दुबई का वातावरण गर्म और शुष्क है और रात में ओस का फैक्टर लगभग न के बराबर होगा। इसलिए कहा जा सकता है कि टॉस का उतना महत्व नहीं होगा। बल्ले और गेंद दोनों के बीच समान मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, फिर भी टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच जानकारी
एशिया कप 2022, मैच-2 ग्रुप ए
स्थान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तारीख- 28 अगस्त
समय- शाम 7:30 बजे (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहनवाज दहानी।