एशिया कप 2022 में आज भारत और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इसलिए टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। वहीं हांगकांग की टीम भारत जैसी मजूबत टीम के खिलाफ अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
भारत और हांगकांक के बीच यह पहला टी-20 मैच होगा। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में, जहां भारत-हांगकांग ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में भारत को जीत मिली है। हांगकांग ने एशिया कप के पिछल संस्करण में भारत को कड़ी टक्कर दी थी और 286 रनों का पीछा करते हुए 26 रनों के अंतर से मैच हारी थी।
हांगकांग ने क्वालीफायर में कुवैत, यूएई और सिंगापुर को हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया। 2004 में डेब्यू करने के बाद से हांगकांग चौथी बार एशिया कप में खेलेगी। उसने अब तक 6 मैच खेले हैं, लेकिन एक में भी उसे जीत हासिल नहीं हुई है। वे इस साल एक अच्छे अभियान की उम्मीद कर रहे होंगे।
पिच रिपोर्ट-
पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है, जैसा कि पहले दो मैचों में देखा गया था। तेज गेंदबाज एक बार फिर से शुरुआत में हावी हो सकते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 146 है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
मैच जानकारी-
- भारत बनाम हांगकांग
- ग्रुप ए मैच-4
- स्थान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- तारीख- 31 अगस्त, 2022
- समय- शाम 7:30 बजे (IST)
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
हांगकांग- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह
एजाज खान, स्कॉट मैकेनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।