Advertisment

एशिया कप 2022: मयंती लैंगर ने इस खिलाड़ी का नाम लेकर कर दी संजय मांजरेकर की बोलती बंद

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को होने वाले मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और स्कॉट स्टायरिस इस मुद्दे पर चर्चा कर रह थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप मैच से पहले प्री-मैच शो के दौरान एंकर मयंती लैंगर ने अनुभवी कमेंटेटर संजय मांजरेकर की टांग खींची जो देखने लायक थी।

Advertisment

दरअसल, भारत और पाकिस्तान को उनकी गेंदबाजी में धीमे ओवर दर के कारण अंतिम ओवर में 30 गज के अंदर 1 अतिरिक्त फील्डर रखने पर मजबूर होना पड़ा जो सबके लिए एक चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत निर्धारित समय से 2 ओवर पीछे था, तो वहीं पाकिस्तान ने आखिरी तीन ओवर इस नियम के हिसाब से फेंके।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को होने वाले मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और स्कॉट स्टायरिस इस मुद्दे पर चर्चा कर रह थे। और इसी बीच एंकर मयंती लैंगर ने रवींद्र जडेजा के नाम की टिप्पणी करते हुए संजय मांजरेकर की बोलती बंद कर दी।

स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुद्दे पर बोलते हुए, न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि, “हमने देखा है कि बहुत सारे स्पिनर डेथ ओवर में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं। यहां तक ​​कि राशिद खान भी इस चीज से दूर रहते हैं। अब यदि आपके पास एक फील्डर कम है तो आपको अपनी पूरी रणनीति उसी तर्ज पर बदलनी होगी और वैसी ही गेंदबाजी करनी होगी। इस परिस्थिति में टीमों को दोनों तरफ फील्डर रखने की बजाय एक तरफ की बाउंड्री बचाने की कोशिश करनी होगी। इस कारण टीमों को अपने स्पिनरों से थोड़ा पहले गेंदबाजी करवाना होगा।"

मांजरेकर ने इसपर कहा कि, "एक लाइन में इसका सबसे बेहतरीन सुझाव यह है कि आप बस अपने ओवर जल्दी फेंको।"

हालाँकि, इसपर तुरंत ही मयंती ने संजय की चुटकी ली और कहा, “संजय, हर कोई रवींद्र जडेजा नहीं है। मुझे यह कहना पड़ा।"

यहाँ देखें वीडियो

रवींद्र जडेजा अपने ओवरों को बहुत तेजी से पूरा करने के लिए जाने जाते हैं और अब, जब इन नए नियमों के कारण कप्तानों पर सवाल उठाए जानें लगे हैं, तो वह चाहेंगे की अब उनके गेंदबाज जल्दी से जल्दी ओवर खत्म करें।

India General News Asia Cup 2023 Ravindra Jadeja