आगामी एशिया कप 2022 के लिए चोटिल शाहिन शाह अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार, 22 अगस्त को इस बारे में जानकारी दी।
22 वर्षीय हसनैन ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। हसनैन यूनाइटेड किंगडम से टीम में शामिल होंगे, जहां वह द हंड्रेड प्रतियोगिता में ओवल इनविजिबल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर मंगलवार की सुबह दुबई के लिए रवाना होंगे। वे अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद की जगह लेंगे।"
पिछले हफ्ते शाहीन को 4-6 हफ्ते के आराम की सलाह के बाद एशिया कप 2022 से बाहर कर दिया गया था। नतीजतन, वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे।
पाकिस्तान एशिया कप 2022 में रविवार, 28 अगस्त को दुबई में अपने पहले मैच में भारत से भिड़ेगा, जबकि उसका दूसरा ग्रुप ए मैच शुक्रवार, 2 सितंबर को शारजाह में क्वालीफायर (यूएई, कुवैत, सिंगापुर या हांगकांग) के खिलाफ होगा। सुपर फोर मैच 3-9 सितंबर तक खेले जाएंगे।
जानें भारत को कितना खतरा
आपकों बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम के विकेट झटककर उनके बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। और वर्ल्ड कप के मुकाबलों में पाकिस्तान ने पहली जीत दर्ज की। लेकिन अब एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में वह नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा नुकसान है।
150 kmph से ज्यादा की रफ्तार से लगातार बॉलिंग करने वाले बहुत कम बोलर्स होते हैं और मोहम्मद हसनैन उनमें से एक हैं। हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर कुछ समय पहले तक विवाद था जो अब खत्म हो चुका है। दरअसल इस साल बिग बैश लीग खेलते हुए उनके एक्शन पर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया था। प्रतिबंध हटाने के लिए हसनैन ने अपने एक्शन में बदलाव किए। हसनैन कमाल के यॉर्कर्स फेंकने की क़ाबिलियत रखते हैं, जो डेथ ओवर्स में किसी भी बैट्समैन को परेशान कर सकती है। हसनैन ने अब तक इंडिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में ये अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है की क्या वह भारत को बड़े झटके दे सकते हैं।
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।