Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी पाकिस्तानी टीम, जानें वजह

एशिया कप में आज होने वाले मैच से पहले खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan

Pakistan ( Image Credit: Twitter)

एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी भारत से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त यानी आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, मैच से पहले खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी।

Advertisment

खबरों के मुताबिक बाबर आजम एंड कंपनी पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लोगों को समर्थन और एकजुटता के लिए काली पट्टी बांधेंगे। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने ट्वीट कर दी।

पत्रकार के ट्वीट में लिखा कि, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज भारत के खिलाफ अपने मैच में काली पट्टी बांधकर देश भर में बाढ़ प्रभावितों के प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त करेगी।'

पाकिस्तान में बाढ़ से करोड़ों लोग प्रभावित

Advertisment

बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने बाढ़ से तबाही को देखते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। बाढ़ से करीब एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब तीन करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार कम से कम 937 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें 343 बच्चे शामिल हैं।

इस बीच पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को यूनाइटेड किंगडम की अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने मित्र देशों से फंड के लिए अपील की। उन्होंने पाकिस्तान पर आए इस संकट के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से भी मदद मांगी है।

पीएम शहबाज शरीफ ने आपदा में साथ आने की अपील की

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मिला। आपदा की भयावहता अनुमान से बड़ी है। समय की मांग है कि हम इस आपदा का सामना कर रहे अपने लोगों के समर्थन में एक राष्ट्र के रूप में एक साथ आएं। आइए हम मतभेदों से ऊपर उठें और अपने लोगों के साथ खड़े हों, जिन्हें आज हमारी जरूरत है।'

Advertisment

T20-2022 General News India Cricket News Pakistan Babar Azam Asia Cup 2023