एशिया कप 2022 में शुक्रवार यानी आज बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भिड़ेगा। हालांकि, इस मुकाबले में पाकिस्तान फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन भारत के खिलाफ हांगकांग की टीम ने जो जब्जा दिखाया वो काबिले तारीफ था। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और उसका मुकाबला 4 सितंबर को भारत से होगा।
दोनों टीमों को अपने-अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जहां पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 5 विकेट हार मिली थी, तो वहीं हांगकांग को 40 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वहीं दूसरी तरफ भारत के खिलाफ हांगकांग ने संघर्ष दिखाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग निर्धारित 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी।
ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि, फिर भी पाकिस्तान के पास जितना अनुभव है और जिस तरह का उनका हालिया प्रदर्शन है, उसे देखते हुए वे हांगकांग के खिलाफ मैच को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
मैच जानकारी
- पाकिस्तान बनाम हांगकांग, ग्रुप ए, मैच-6
- स्थान- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
- समय- शाम 7:30 बजे (IST)
- तारीख- 2 सितंबर, 2022
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, खुशदिल शाह, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।
हांगकांग- बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, हारून अर्शेड, एहसान खान, जीशान अली, स्कॉट मैकेनी, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला।