एशिया कप 2022: पंत उड़ाने वाले हैं पाकिस्तान टीम की धज्जियां, महामुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने कही ये बात

एशिया कप 2022 शुरू होने का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। टूर्नामेंट इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

एशिया कप 2022 शुरू होने का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वां संस्करण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। 27 अगस्त से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Advertisment

खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे दो विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल हैं। ऐसे में कई विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को टीम में अधिक संतुलन बनाने के लिए, ऋषभ और दिनेश में से किसी एक को चुनना होगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत की तारीफ की है।

शोएब अख्तर ने पंत की तारीफ में कही ये बात

शोएब का मानना है कि आने वाले समय से पंत को कोई भी नहीं रोक सकता है। वह पूरी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और उन्हें  सिर्फ वो खुद ही रोक सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक कू ऐप अकाउंट से शेयर किये गए एक पोस्ट में लिखा गया है कि, "शोएब ने पंत के लिए कुछ खास सलाह दी है। शोएब से पूछा गया कि जब #GreatestRivalry फिर से शुरू होगी, तो क्या पंत गेम-चेंजर साबित होंगे? इसपर शोएब ने कहा कि आने वाले समय में ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने वाले हैं। उन्हें कोई रोक सकेगा, तो सिर्फ पंत यानी वे खुद ही रोक सकेंगे।"

Advertisment

शोएब के इस बयान से और पंत के हालिया प्रदर्शन को देखकर यह तो अंदाजा लगाना बिल्कुल तय है कि पंत भारतीय टीम में उभरता हुआ चेहरा हैं  और आने वाले कुछ बड़े मैचों में वह अपनी छाप छोड़ जाएंगे। हालांकि पंत ने हाल ही में जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया था उसे वह फिर से दोहराना चाहेंगे। देखना अब यह है कि शोएब पंत के जिस घातक अंदाज की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान के विरुद्ध दिखेगा या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो पंत पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख देंगे।

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है, लेकिन सभी की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है, जो 28 अगस्त को खेला जाना है। इसके लिए टिकट्स की भी भारी डिमांड है।

एशिया कप के लिए टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई। अतिरिक्त खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

Advertisment

पाकिस्तान टीमः

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

General News India Shoaib Akhtar Pakistan Rishabh Pant Asia Cup 2023