पाकिस्तान एशिया कप की आखिरी लड़ाई में लड़खड़ा गया और श्रीलंका ने उन्हें फाइनल में 23 रन से हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता। दर्शकों के लिए यह मैच बेहद ही रोमांचक था और उम्मीद के मुताबिक मैच काफी गर्मागर्मी भरा रहा। वहीं, पाकिस्तानी उप कप्तान शादाब खान को अंपायर के साथ कुछ ऐसी हरकतें करते देखा गया जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। कुसल मेंडिस डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने पथुम निसांका और दनुष्का गुणथिलका को आउट कर श्रीलंका को बड़े दबाव में डाल दिया था। उन्होंने भानुका राजपक्षे को भी लगभग आउट ही कर दिया था जब गेंद जाकर उनके पैड पर लगी। लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का इशारा दिया। पाकिस्तान ने इस नॉट आउट के लिए थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया।
लेकिन थर्ड अंपायर भी ऑन फील्ड अंपायर के निर्णय के साथ आगे बढ़े जिसके बाद पाकिस्तान की टीम काफी निराश हो गई। तभी पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने अंपायर की उंगली को जबरदस्ती उठाकर फैसले को पलटने की कोशिश की, जिसे देखकर दोनों टीमें और फैंस हंसने लगे।
Shadab khan trynna get batsman out from umpire 🤣 #PAKvSL pic.twitter.com/Fj34M8YTX0
— Khurram (@Saykhurram) September 11, 2022
श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका
श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेंडिस के तौर पर उन्हें पहला झटका हुआ, वह गोल्डन डक पर आउट हुए। 10 ओवर के अंदर ही श्रीलंका की टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुकी थी और पाकिस्तान का दबदबा मैच में बढ़ता जा रहा था। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की नाबाद पारी खेली जब श्रीलंका के 5 विकेट जल्द ही गिर चुके थे। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 बनाए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 49 गेंदों में 55 रन की बेहद धीमी पारी खेली और वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका की तरफ से मदुशन ने 4 और हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए और पाकिस्तान के सपनों पर पानी फेर दिया।