भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली को न केवल भारत के लिए बल्कि अपने लिए भी रन बनाने की जरूरत है।
गांगुली ने कोलकाता में सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के डीजी गोल्ड प्रमोशनल इवेंट से मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "कोहली को न केवल भारत के लिए बल्कि खुद के लिए रन बनाने की जरूरत है। उम्मीद है कि यह उसके लिए अच्छा सीजन होगा। हम सभी को विश्वास है कि वह वापसी करेगा।"
कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आया था। गांगुली ने कहा, "मुझे यकीन है कि जैसे हम सभी उसके शतक लगाने का इंतजार कर रहे हैं, वह खुद भी इसके लिए काम कर रहा होगा।"
उन्होंने कहा, 'समय की वजह से टी-20 में शतक बनाने की संभावना कम है। लेकिन उम्मीद है कि कोहली के लिए यह बड़ा सीजन होगा।'
33 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान कोहली इंग्लैंड के दौरे पर अर्धशतक भी नहीं बना पाए और फिर उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था, अब एशिया कप के जरिए एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं।
कोहली का अपने पिछले पांच मैचों में सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में रहा, जहां उन्होंने 20 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने के बाद, कोहली ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए।
कोहली खेलेंगे अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच
गत चैंपियन भारत एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत दुबई में 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगा। एक खास बात यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अपना 100वां टी-20 मुकाबला भी खेलेंगे। ऐसे में फैंस उनके बल्ले से शतक की उम्मीद भी कर रहे हैं।
कोहली ने अपने फॉर्म को लेकर भी बयान दिया है और कहा है कि, "मैं अपनी टीम को किसी भी कीमत पर जीत दिलाना चाहता हूं, और अगर इसका मतलब है कि मैं हांफ ही क्यूँ न रहा हूँ । मैं इस तरह की तैयारी कर रहा हूं ताकि मैं उस तरह खेल सकूं”