पाकिस्तान की टीम को जोर का झटका लगा है, टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आगामी एशिया कप 2022 से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी कुछ समय से राष्ट्रीय टीम की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं, और गाले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त उनके घुटने के लिगामेंट में चोट लगी थी। जिसके कारण अब वह फील्ड से कुछ दिनों तक बाहर ही रहेंगे।
अफरीदी के ताजा स्कैन और रिपोर्ट के बाद पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी ने उन्हें चार से छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है। इसका मतलब यह है कि एशिया कप 2022 के अलावा यह तेज गेंदबाज अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू सीरीज से भी बाहर रहेगा। अफरीदी की अक्टूबर में न्यूजीलैंड टी-20 ट्राई-सीरीज में वापसी करने की उम्मीद है, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
शाहीन अफरीदी इस खबर से हुए दुखी
पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने क्रिकेट वर्ल्ड के हवाले से कहा कि, "मैंने शाहीन के साथ बात की है और वह इस खबर से काफी परेशान है, लेकिन वह बहादुर युवा खिलाड़ी है जिसने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए दृढ़ता से वापस आने की कसम खाई है। हालांकि यह स्पष्ट है कि उन्हें वापसी करने में समय लगेगा, उनके अक्टूबर में क्रिकेट में वापसी की संभावना है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "पीसीबी का खेल और व्यायाम चिकित्सा विभाग आने वाले हफ्तों में अफरीदी के साथ मिलकर काम करेगा ताकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके।"
अफरीदी की जगह गेंदबाजी की अगुवाई करेगा अब यह खिलाड़ी
अफरीदी की अनुपस्थिति ने निश्चित रूप से पाकिस्तान के एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं को झटका दिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके बाद किसे गेंदबाजी में लाया जाएगा। हसन अली को टीम में नहीं चुने जाने के बाद, अनुभवहीन गेंदबाजी की अगुवाई करने की जिम्मेदारी हारिस रऊफ पर होगी।
मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहनवाज दहानी जैसे खिलाड़ियों के लिए भी यह शानदार प्रदर्शन करने और पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में मौका पाने का शानदार अवसर है। ज्ञात हो कि, पकिस्तानन की टीम बाबर आजम की अगुवाई में 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।