Advertisment

एशिया कप 2022: 15 अगस्त से भारत-पाकिस्तान और अन्य मैचों की टिकट बुकिंग होगी शुरू, जानें कहाँ बुक कर पाएंगे टिकट?

एसीसी ने शनिवार, 13 अगस्त की रात को लिंक के साथ ट्वीट किया कि, "एशिया कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री 15 अगस्त को शुरू होगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India and Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

India and Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

टी-20 एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। इस बड़े मैच की टिकट की बिक्री 15 अगस्त (सोमवार) को शुरू होगी। एशियाई क्रिकेट बोर्ड (एसीसी) ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।

Advertisment

टी-20 एशिया कप 2022, 27 अगस्त से शुरू होगा जिसमें श्रीलंका और अफगानिस्तान टूर्नामेंट के पहले मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सहित प्रमुख क्रिकेट देश पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि क्वालीफायर यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच ओमान में खेला जाना है।

15 अगस्त को शुरू होगी एशिया कप मैचों की टिकट बिक्री, जानें कहाँ होगी बुकिंग

एसीसी ने शनिवार, 13 अगस्त की रात को लिंक के साथ ट्वीट किया कि, "एशिया कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री 15 अगस्त को शुरू होगी। अपने टिकट बुक करने के लिए सोमवार से नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।''

Advertisment

फिलहाल पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ जल्द ही शुरू होने वाली अपनी वनडे श्रृंखला की तैयारी कर रही है। इसी तरह, एशिया कप से पहले भारतीय टीम भी जल्द ही जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में एक्शन में दिखाई देगा। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ प्रमुख ऑलराउंडर दीपक चाहर की लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।

टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है यह टूर्नामेंट

इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस साल एशिया कप में कुल छह देश भाग लेंगे, इन छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एक क्वालीफाइंग टीम है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है।

इस बार एशिया कप श्रीलंका के बजाय यूएई में खेला जा रहा है। पिछले कई महीनों से श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक के कारण बवाल मचा हुआ है। इसपर एशियाई क्रिकेट संघ ने कहा था कि, “श्रीलंका में बिगड़ती स्थिति को देखकर और काफी विचार करने के बाद हमने इस टूर्नामेंट की जगह को बदल दिया है। अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका के बजाय यूएई में खेला जाएगा।”

India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Sri Lanka Bangladesh Pakistan Afghanistan