Advertisment

एशिया कप 2022: राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए टीम के अंतरिम कोच

राष्ट्रीय क्रिकेट ऐकेडमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम के अंतरिम मुख्य कोच बनाए गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

राहुल द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट ऐकेडमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम के अंतरिम मुख्य कोच बनाए गए हैं। द्रविड़ इस समय आइसोलेशन में हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह टीम से जुड़ेंगे।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि, "वीवीएस लक्ष्मण, हेड क्रिकेट, एनसीए यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए अंतरिम मुख्य कोच होंगे।"

वीवीएस अब निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम ने सोमवार, 22 अगस्त को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 से मैच जीतने के बाद एक और सीरीज जीत हासिल की। लेकिन यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। राहुल द्रविड़ को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था और वह भारतीय टीम के कोचिंग का हिस्सा नहीं थे, उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को इस सीरीज के लिए स्टैंड-इन मुख्य कोच बनाया गया था। द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब वीवीएस लक्ष्मण उनकी जिम्मेदारी निभाएंगे।

Advertisment

बता दें कि भारत पहले ही अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बिना एशिया कप में खेलेगा, यह दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, अब कोच द्रविड़ की गैर मौजूदगी भारत को कहीं न कही खलेगी।

भारतीय टीम ने अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। लक्ष्मण ने युवा भारतीय टीम को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में प्रभावशाली क्लीन स्वीप के लिए गाइड किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए कमर कस रही है। भारत अगले रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत पाकिस्तान से अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगा।

India General News Asia Cup 2023 Rahul Dravid