श्रीलंका में आर्थिक संकट को देखते हुए पिछले एक महीने से इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कर पाएगा या नहीं। इससे पहले श्रीलंका बोर्ड टूर्नामेंट की मेजबाजी को लेकर आश्वस्त था, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि श्रीलंका में एशिया कप नहीं होगा।
इसके बाद एशिया के आयोजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा। सौरव गांगुली ने मुंबई में बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "एशिया कप यूएई में होगा, क्योंकि यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं होगी।"
सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि, 'हम टी-20 विश्व कप खेलने से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका अपने मौजूदा इंग्लैंड दौरे (सितंबर में) के समाप्त होने के बाद भारत आएगा।'
ये हैं पूरा शेड्यूल-
टी-20I सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला टी20 मैच- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20 मैच- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20 मैच- 25 सितंबर, हैदराबाद
टी-20I सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
पहला टी20 मैच- 28 सितंबर, त्रिवेंद्रम
दूसरा टी20 मैच- 1 अक्टूबर गुवाहाटी
तीसरा टी20 मैच- 3 अक्टूबर, इंदौर
वनडे सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
पहला वनडे - 6 अक्टूबर, रांची
दूसरा वनडे - 9 अक्टूबर, लखनऊ
तीसरा वनडे - 11 अक्टूबर, दिल्ली
पिछला संस्करण भी यूएई में खेला गया था
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) के आगामी संस्करण को भी स्थगित कर दिया। एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने टूर्नामेंट की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी।
एशिया कप का पिछला संस्करण 2018 में भी यूएई में खेला गया था और इस बार भी एशिया कप यूएई की जमीन पर खेला जाएगा। यह 2020 में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से दो साल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि इस बार टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में नहीं, बल्कि टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।
आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह सभी टीमों के लिए उपयुक्त भी लग रहा है। एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सिंतबर के बीच होगा। टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है।