Advertisment

Asia Cup 2023: 5 भारतीय खिलाड़ी जो एशिया कप और वर्ल्ड कप में नहीं आएंगे नजर!

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां 12 अगस्त को जारी पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Suryakumar-Yadav-and-Shubman-Gill

Suryakumar-Yadav-and-Shubman-Gill

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां 12 अगस्त को जारी पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 50 ओवर के एशिया कप खेलती नजर आएगी।

Advertisment

उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की टीम की घोषणा कर देगा। जिससे कुछ क्रिकेटरों का इस वर्ल्ड कप खेलने का सपना खत्म हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जिनको एशिया कप और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। 

 

Advertisment

5. शुभमन गिल

Shubman Gill

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने डेब्यू के बाद कई शानदार पारियां खेलकर सभी को प्रभावित किया। गिल ने इस साल ही करीब 1200 अंतरराष्ट्रीय रन बना लिए हैं, जो किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है। साथ ही रोहित शर्मा को उनके रूप में एक स्टाइलिस ओपनिंग पार्टनर मिल गया है।

Advertisment

मगर गिल की वेस्टइंडीज दौरे पर जिस तरह की फॉर्म नजर आ रही है। उसने फैंस को बेहद निराश किया है। इस बीच आगामी वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप में गिल की कड़ी परिक्षा होने वाली है। मगर फैंस का मानना है कि हो सकता है चयनकर्ता गिल की फॉर्म को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे।

4. ईशान किशन

Ishan Kishan

भारत की युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतकर अपना टीम में शामिल किए जाने के दावे को और अधिक मजबूत कर दिया है।

मगर आप ईशान किशन के आंकड़े देखेंगे तो आपको भी ताजुब होगा कि अच्छे पेस अटैक के खिलाफ किशन का प्रदर्शन लगातार कमजोर रहा है। ऐसे में आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है।

3. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

वनडे वर्ल्ड कप 2019 से भारत के लिए मध्य ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर की हालिया फॉर्म उतनी शानदार नहीं है। जिसके चलते इनको एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खिला पाना काफी मुश्किल है।

2. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

तीसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्या का वनडे सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इसके साथ ही सूर्या ने खुद एक मैच सेरेमनी के बाद कहा था कि मेरी वनडे मैचों के आंकड़े उतने अच्छे नहीं है। अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वापसी करते है तो सूर्या का एशिया कप और वर्ल्ड कप में जगह बनाना मुश्किल है।

1. संजू सैमसन

Sanju Samson Fielding.

इस लिस्ट में सबसे आखिरी में संजू सैमसन का नाम आता है। सैमसन स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, हाल के दिनों में उनका औसत अपने सभी प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से बेहतर रहा।

लेकिन उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मुश्किल है। इतने सारे लिस्ट ए मैचों के दौरान मिले भारी समर्थन के बावजूद, सैमसन का खराब प्रदर्शन जारी है।

 

T20-2023 Cricket News India Suryakumar Yadav Asia Cup 2023 Shubman Gill ODI World Cup 2023