Advertisment

Asia Cup 2023: भारत के लिए खुशखबरी! स्टार बल्लेबाज ने NCA से दिए वापसी के संकेत

Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asia Cup 2023: भारत के लिए खुशखबरी! स्टार बल्लेबाज ने NCA से दिए वापसी के संकेत

Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा। इस इवेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहा है। इस खिलाड़ी को एशिया कप में खेलने का मौका मिल सकता है। 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे केएल राहुल सीजन के बीच में चोटिल हो गए थे। उस चोट के बाद वह आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए थे। उन्हें अपनी जांघ का ऑपरेशन कराना पड़ा। केएल राहुल फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में हैं। केएल मैदान पर वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने फिजियोथेरेपी कराई है।

आइए देखें वह तस्वीर

 

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था। वहीं, वनडे फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले और विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालने वाले राहुल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वनडे टीम के अहम सदस्य हैं। पिछले साल खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल एशिया कप में टीम इंडिया के लिए वापसी कर बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। 

Asia Cup 2023: क्या कहते हैं केएल राहुल के आंकड़ें?

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए 54 वनडे में 5 शतक समेत 1986 रन बनाए हैं। उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में केएल राहुल ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक लगे हैं। टी-20 में भी राहुल के आंकड़े प्रभावशाली हैं। उन्होंने 72 टी-20 मैच खेले हैं और 2265 रन बनाए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि केएल राहुल की वापसी पर फैंस बेहद ही गुस्से में नजर आए। वजह पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में उनका खराब फॉर्म है। ऐसे में फैंस उनकी इस तस्वीर पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

Cricket News India General News Asia Cup 2023 KL Rahul