भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर रविवार को जारी एशिया कप 2023 का सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टे़डियम में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरे रहने वाली है। हालांकि सुपर फोर चरण के पिछले चार मुकाबले कोलंबो के इसी मैदान पर खेले गए है। जिसमें से तीन मुकाबले भारत ने इसी मैदान पर खेले हैं।
जिनमें से टीम इंडिया को दो मैचों में जीत और एक में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच सभी क्रिकेट फैंस की नजरे कोलंबो में खेले जाने वाले अहम मुकाबले की पिच पर रहने वाली है। तो चलिए हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि श्रीलंका और भारत के बीच मैचे में कोलंबो की पिच कैसी रहने वाली है।
IND Vs SL Pitch Report : एशिया कप फाइनल में कैसी रहेगी कोलंबो की पिच
जारी एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टूर्नामेंट में खेले गए चार मुकाबलों में से टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की। वहीं सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इकलौते मुकाबले में भारत को 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हालांकि आर. प्रेमादासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों को अधिक सहयोग प्रदान करते हुए नजर आती है। साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अधिक मदद मिलती है। बल्लेबाज शुरूआत में थोड़े स्ट्रगल करते हुए नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजों को मैदान में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाज अपने शॉट खेल पाने में सक्षम रहेंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 200 के करीब रहा है।
बता दें कि जारी एशिया कप के सुपर फोर चरण के चार मुकाबले इस मैदान पर खेले गए है। जिनमें से तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।