in

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान; देखें भारत किस धरती पर खेलेगा अपने मैच?

Asia Cup 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत पाकिस्तान एशिया कप 2023 ASIA CUP FINAL 2023
IND VS PAK ASIA CUP 2023 (image source: twitter)

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की है। बता दें कि टूर्नामेंट हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। 

इन 6 टीमों के बीच एशिया कप 2023

Asia Cup 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल का एशिया कप एक दिवसीय प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लीग चरण, सुपर-4 को मिलाकर कुल 13 मैच होंगे। यह पहली बार है जब नेपाल की टीम टूर्नामेंट में खेलेगी। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमों को एक समूह में रखा गया है, जबकि गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को दूसरे समूह में रखा गया है।

आइए देखें Asia Cup 2023 Schedule

तारीखदिनशेड्यूलसमयस्थान
30-08-2023बुधवारPakistan vs Nepal1:30 PMMultan, Pakistan
31-08-2023गुरुवारBangladesh vs Sri Lanka1:30 PMKandy, Sri Lanka
02-09-2023शनिवारPakistan vs India1:30 PMKandy, Sri Lanka
03-09-2023रविवारBangladesh vs Afghanistan1:30 PMLahore, Pakistan
04-09-2023सोमवारIndia vs Nepal1:30 PMKandy, Sri Lanka
05-09-2023मंगलवारSri Lanka vs Afghanistan1:30 PMLahore, Pakistan
06-09-2023बुधवारA1 vs B21:30 PMLahore, Pakistan
09-09-2023शनिवारB1 vs B21:30 PMKandy, Sri Lanka
10-09-2023रविवारA1 vs A21:30 PMKandy, Sri Lanka
12-09-2023मंगलवारA2 vs B11:30 PMDambulla, Sri Lanka
14-09-2023गुरुवारA1 vs B11:30 PMDambulla, Sri Lanka
15-09-2023शुक्रवारA2 vs B21:30 PMDambulla, Sri Lanka
17-09-2023रविवारFinal1:30 PMRPICS, Colombo

Asia Cup 2023: 15 दिन में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच!

ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में कम से कम 3 बार खेल सकते हैं। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को ग्रुप स्टेज में आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 मैच खेले जाएंगे। सुपर-4 में 10 सितंबर को फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देख सकते हैं। इस बीच, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो 17 सितंबर को टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर सकती है। इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा। फाइनल समेत बाकी 9 मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। 

Bangladesh Women vs India Women, 2nd ODI

जेमिमा रोड्रिग्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, फैंस बोले ‘चलों आज इज्जत बच गई’

Smriti Mandhana, boyfriend Palash Muchhal

स्मृति मंधाना को जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड ने दिया सरप्राइज, देखें