पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 का रोमांच जारी है। 2 सितंबर को खेले गए भारत-पाक मुकाबले के रद्द होने के बाद अब 10 सितंबर का टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला है। सुपर-4 का यह दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले को लेकर पिछले मुकाबले में पाक गेंदबाजों के सामने ढेर हुई भारतीय टीम जमकर अभ्यास करती नजर आ रही है। अभ्यास सत्र की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आई टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकेले में खेला गया लीग मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। हालांकि उस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को एक बार फिर घुटनों पर ला दिया था। महज 66 रनों के स्कोर पर भारतीय सलामी जोड़ी सहित विराट कोहली और चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी वापस पवेलियन लौट चुके थे।
हालांकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 266 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि बारिश के चलते पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी। अब दोनों टीमों के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला कोलंबो में 10 सितंंबर को खेला जाना है। जिसको लेकर टीम इंडिया गंभीर नजर आ रही है।
इस बीच बारिश के चलते बाहर अभ्यास करने में नाकाम रही टीम ने 7 सितंबर को कोलंबो में ही एक इंडोर स्टेडियम में जमकर पसीना बहाती नजर आई है। इस अभ्यास सत्र की तस्वीरें भारतीय बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
#TeamIndia had an indoor nets session at the NCC in Colombo today. 📸 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/UhkB64L2Wp
— BCCI (@BCCI) September 7, 2023
बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए केएल राहुल
आईपीएल 2023 में जांघ की चोट के चलते पिछले करीब तीन-चार महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर-4 के मुकाबले के दौरान इंडियन टीम में नजर आने वाले राहुल ने टीम के साथ अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाते नजर आए हैं।
🏏💪🏾 🤜🏾🤛🏾 pic.twitter.com/uHPmRUtK9I
— BCCI (@BCCI) September 7, 2023
वायरल तस्वीरों पर फैंस के रिएक्शन
Best of luck for the Super 4 team ❤️❤️❤️❤️
— Saumya Tripathi (@SanskariSaumyat) September 7, 2023
They're practicing indoors to get ready for Shaheen's bowling 😂
— Malik Dilawar (@MalikDilawar) September 7, 2023
enjoy the rain session 😂😂😂
— Numan Ramzan (@NumanRamzan785) September 7, 2023
Then what? U can't play shaheen,Haris and Naseem😭😂🇵🇰
— Moazzam (@moazzamtarar786) September 7, 2023
Ap pak k sath b idr he nets mai match khail lo pher b har jao gy J shah darpook... Poura tournament tabha kr diya...
— Aira Imran (PTI) Ⓜ️ (@aira_imran) September 7, 2023
Waiting for 🇵🇰Pak vs 🇮🇳India Match
— Asia Cup (@AsiaCup_23) September 7, 2023
Comfortable hotels chahiye to indoor hi khelna padega
— DRP 🇮🇳 (@its_DRP) September 7, 2023
Comfort is the first preference
Kl rahul q liya hai bhai???
— Rohit Madhavi (@RohitMadhavi3) September 7, 2023
ye team indoor m hi khelne layak hai🤭
— Nishant (@_viyogi) September 7, 2023