Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी में इस दिन होगी जंग, जानिए शेड्यूल!

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रोमांचक मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Vs Pakistan Asia Cup India vs Pakistan Head-to-Head Record: जानें भारत-पाकिस्तान के एशिया कप रिकार्ड

India Vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। पर इस साल एक नहीं कई बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने भीड़ते नजर आएगी। दरअसल साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

इसके बाद अगर दोनों टीमें टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रही तो और भी मुकाबले खेले जा सकते हैं। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले 31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाने वाला है। जिसमें भी दोनों टीमें एक से ज्यादा बार एक-दूसरे से टक्कर लेती नजर आएगी। इस बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले की तारीख को लेकर बड़ी अपडेट आई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में होगी रोमांचक टक्कर

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रोमांचक मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं, लेकिन क्रिकइंफो ने वेन्यू ड्राफ्ट के आधार पर इस बात का दावा किया है। बता दें कि 6 एशियाई टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त को मुल्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान बनाम नेपाल मुकाबले से होगी।

वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के अनुसार आयोजित होने वाले एशिया कप के चार मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। पहले पाकिस्तान में होने वाले चारों मैच एक ही शहर में आयोजित होने वाले थे, लेकिन अब मुल्तान में भी एक मुक़ाबला होगा। पहला मैच मुल्तान में होने के बाद पाकिस्तान में होने वाले बाक़ी बचे तीन मैच लाहौर में होंगे।

Advertisment

गौरतबल है कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

India T20-2023 Pakistan Rohit Sharma Asia Cup 2023