in

पाकिस्तान में ही खेला जाएगा एशिया कप 2023! खबर सुनते ही इंडियन फैंस बोले, “सुबह-सुबह दिमाग का भोस**…”

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा लेकिन टीम इंडिया के सारे मैच यूएई में खेले जाएंगे और भारत यूएई में ही रहेगा।

ASIA CUP 2023 एशिया कप भारत पाकिस्तान
ASIA CUP 2023 एशिया कप भारत पाकिस्तान

पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी अपने देश में कराने के लिए पूरे जोरों शोरों से लगा हुआ है और एशियाई क्रिकेट काउंसिल संघ के दरवाजे बार-बार खटखटा रहा है। इस मामले में पीसीबी अध्यक्ष को कई बार मीटिंग में जाते देखा गया है। हालांकि, इतने चक्कर काटने के बाद आखिरकार पाकिस्तान के हक में फैसला जाते हुए लग रहा है। लेकिन हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि पाकिस्तान अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाले काम कर रहा है।

दरअसल, रिपोर्ट ऐसी है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा लेकिन टीम इंडिया के सारे मैच यूएई में खेले जाएंगे और भारत यूएई में ही रहेगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालफाई करता है तो एशिया कप 2023 का फाइनल भी यूएई में ही खेला जाएगा। इस खबर में साफ-साफ यह कहा गया है कि भारत पाकिस्तान की सरजमी पर कदम नहीं रखेगा, इसलिए भारत का जिस भी टीम से मैच होगा उन्हें यूएई आना पड़ेगा। फिर वो बाकी मैच खेलने वापस पाकिस्तान जाएंगे।

पाकिस्तान को उठाना पड़ेगा सभी टीमों का खर्च

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 सभी टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यह इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिए अहम है। ऐसे में टीमों का एक दिन उड़कर यूएई जाना और वापस पाकिस्तान आना समझ से परे है। ऐसे में खिलाड़ियों को न आराम करने का समय मिलेगा न फिर वह प्रैक्टिस कर पाएंगे। वहीं, पाकिस्तान अभी काफी भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, ऐसे में उन्हें टीमों के फ्लाइट का खर्च भी देना पड़ेगा जो शायद उनके बस से बाहर है।

लेकिन, रिपोर्ट ऐसी है कि पाकिस्तान ने इन बातों पर सहमति दे दी है और यह सुनते ही फैंस का सर चकरा गया है। फैंस ने इस खबर पर जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक पाकिस्तानी फैंस ने कहा है कि “भारत को आखिर पाकिस्तान के सामने झुकना ही पड़ा”। वहीं, दूसरे भारतीय फैंस ने कहा है कि, “पाकिस्तान की औकात नहीं है टीमों का खर्चा उठाने की।”

आइए देखें फैंस के टॉप-10 रिएक्शन

 

PSL 2023 (Image Source: Twitter)

PSL 2023: कॉलिन मुनरो की विस्फोटक पारी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को दिलाई जीत, मुकाबले में कराची किंग्स को 4 विकेट से हराया

चेतन शर्मा

‘अब हार्दिक किसके साथ सोफे पर सोएगा’ स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, फैंस बोले…