Asia cup India vs Pakistan Head-to-Head Record : एशिया कप बुधवार (30 अगस्त) से शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमें चार साल बाद किसी वनडे मैच में भिड़ेंगी। 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पिछली बार पाकिस्तान को मैनचेस्टर में हराया था। एशिया कप भारतीय टीम के लिए विश्व कप की तैयारी का आखिरी मौका है। ऐसे में वे पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे।
भारत छह साल से वनडे में पाकिस्तान से नहीं हारा है। उनकी आखिरी हार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में थी। तब से भारत ने पाकिस्तान को दो बार एशिया कप 2018 में और एक बार विश्व कप 2019 में हराया है। पिछले 10 मैचों की बात करें तो भारत ने सात मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं। भारत को आखिरी हार 2014 Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी 10 वनडे मैच
वर्ष | श्रृंखला/टूर्नामेंट | परिणाम |
2019 | विश्व कप | भारत 89 रनों से जीता |
2018 | एशिया कप | भारत 9 विकेट से जीता |
2018 | एशिया कप | भारत 8 विकेट से जीता |
2017 | चैंपियंस ट्रॉफी | पाकिस्तान 180 रनों से जीता |
2017 | चैंपियंस ट्रॉफी | भारत 124 रन से जीता |
2015 | विश्व कप | भारत 70 रनों से जीता |
2014 | एशिया कप | पाकिस्तान एक विकेट से जीता |
2013 | चैंपियंस ट्रॉफी | भारत 8 विकेट से जीता |
2013 | द्विपक्षीय श्रृंखला | भारत 10 रन से जीता |
2013 | द्विपक्षीय श्रृंखला | पाकिस्तान 85 रनों से जीता |
Asia Cup 2023 India vs Pakistan Head-to-Head Record in ODI :एशिया कप में हेड टू हेड
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं. भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पर मामूली बढ़त बना रखी है. उसने 13 में से 7 मैच जीते हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और एक मैच ड्रा रहा है.
India vs Pakistan Head-to-Head Record in ODI :वनडे में हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इस बीच पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. भारत ने सिर्फ 55 मैच जीते हैं. चार मैचों का नतीजा नहीं निकला.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK weather update: भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द! PAK सुपर 4 में और भारत टूर्नामेंट से बाहर!
एशिया कप के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. बैकअप: संजू सैमसन।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।