/sky247-hindi/media/post_banners/BdiF5b2WihSZ2nn5ImqI.png)
Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)
एशिया कप 2022 इस बार यूएई में खेला जाना है और टूर्नामेंट की शुरुआत इस बार शनिवार, 27 अगस्त से होने वाली है, लेकिन सभी दर्शकों को 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले का बेसब्री से इंतेजार है। इसी साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में वर्ल्ड कप खेलने वाली टीमों और उनके बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें रहेंगी।
साल 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिन्होंने अपने बल्ले से आग बरसाए हैं और अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया है। आइए जानें उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
सनथ जयसूर्या
Sanath Jayasuriya (Image Credit: Twitter)श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे टॉप पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में 53.04 की औसत और 102.52 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 1220 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन का है, और अपने करियर के दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
कुमार संगाकारा
/sky247-hindi/media/post_attachments/IEKH6U4aofYXjipwyLTB.jpg)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा 1075 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 48.86 के औसत और 84.51 की स्ट्राइक रेट यह आंकड़ा पूरा किया है। एशिया कप में उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रनों का है।
सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkarएशिया कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन ने 51.1 की औसत और 85.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 971 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 114 रनों का है, हालांकि सचिन 1000 रन का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाए।
शोएब मलिक
Shoaib Malik ( Image Credit: Twitter)पाकिस्तान के शोएब मलिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 64.78 की बेहतर औसत और 93.02 के स्ट्राइक रेट से 907 रन बनाए हैं। मलिक ने 143 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है और वह टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 883 रनों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 42.04 की औसत और 90.01 की स्ट्राइक रेट से यह मुकाम हासिल किया है। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 111 रनों का है। रोहित इस साल एशिया कप में 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने के बेहद करीब हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)