/sky247-hindi/media/post_banners/XmGe8rmrrlZm7gy8rRpw.webp)
Asia Cup: इस आर्टिकल में हम उन 9 बल्लेबाजों के नाम देखेंगे जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं-
9. Asia Cup: मोहम्मद शहजाद
/sky247-hindi/media/post_attachments/nfMfH8Pz152rYsrrvptI.jpg)
अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद भी एशिया कप (Asia Cup) में 10 छक्कों के साथ इस सूची में हैं।
8. एमएस धोनी
/sky247-hindi/media/post_attachments/u9r4VEbG53iX8MuJG1tH.jpg)
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एशिया कप के सभी संस्करणों में कुल 12 छक्के लगाकर हिटरों की सूची में हैं।
7. वीरेंद्र सहवाग
/sky247-hindi/media/post_attachments/LXJ5X0O1m8JAv9Xr5Nq9.jpg)
भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप के 13 मैचों में हिस्सा लिया है और टूर्नामेंट में 12 छक्के लगाए हैं।
6. इंजमाम उल हक
/sky247-hindi/media/post_attachments/rwnWwpvD4HqC2SNx3oEr.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम एक और एशियाई दिग्गज हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के सभी संस्करणों में कुल 12 छक्के लगाए हैं।
5. सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टूर्नामेंट में 13 छक्के लगाए हैं और वह इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
4. रोहित शर्मा
Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 17 छक्के लगाए हैं और आगामी संस्करण में रैना के रिकॉर्ड को पार करने की संभावना है।
3. सुरेश रैना
/sky247-hindi/media/post_attachments/YtfIWlrLOu5GWVS8rJQh.jpg)
पूर्व भारतीय मध्यक्रम सुरेश रैना एशिया कप संस्करणों में कुल 18 छक्कों के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।
2. सनथ जयसूर्या
Sanath Jayasuriya (Image Credit: Twitter)श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या एशिया कप के सभी संस्करणों में 23 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
1. Asia Cup में छक्के जड़ने के मामले में शाहिद अफरीदी हैं नंबर 1
/sky247-hindi/media/post_attachments/HlPxwOwlzoYISYIP0dpa.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट में 26 छक्के लगाए हैं, जो सभी संस्करणों में सबसे अधिक है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)