चीन में खेले जा रहे एशियन गेंम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल यानी 23 सितंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की है। हांगजू के क्रिकेट मैदान में खेले गए इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया एशियन गेम्स फाइनल में जगह बना ली है। जहां टीम का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
टीम इंडिया ने बनाई एशियन गेम्स के फाइनल में जगह
भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच हांगजू में खेले गए पहले एशियन गेम्स क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पूजा वस्त्रकर की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा। एक समय बांग्लादेश ने महज 25 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को 51 रनों तक पहुंचाने में मदद की। निगार सुल्ताना एकमात्र बल्लेबाज रही जिनका निजी स्कोर दहाई अंकों में रहा। बांग्लादेश ने 17.5 ओवरों में 51 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमाह रॉड्रिग्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चीन में खेले गए इस लो स्कोरिंग एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पदक पक्का कर लिया है। अब भारत का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल टीम की विजेता टीम से होगा। बता दें कि भारत का पहला मुकाबला मलेशिया के साथ खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Final kab hai
— Deepak Chauhan (@Thakur6797) September 24, 2023
हमारी छोरियां भी छोरों से कम नहीं 🇮🇳🔥
— Mukesh मारवाड़ी (@Mukeshbaitu) September 24, 2023
Team India Men & Women are in STRONG ZONE 🤞
— Aravind Salaar (@BeingAravind_) September 24, 2023
good luck to them
— anees ur rehman (@an33s) September 24, 2023
The girls making India proud
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) September 24, 2023
Gold Gurantee
— Pandu Raj (@CSKianPanduRaj) September 24, 2023
One more win and Gold coming home 🥇
— Telugu Digi (@TeluguDz) September 24, 2023