Advertisment

Asian Games 2023: बांग्लादेश को हरा भारत ने बनाई फाइनल में जगह, फैंस बोले " हमारी छोरियां छोरों से कम हैं के"

चीन में खेले जा रहे एशियन गेंम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल यानी 23 सितंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ndia Women’s cricket team

ndia Women’s cricket team

चीन में खेले जा रहे एशियन गेंम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल यानी 23 सितंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की है। हांगजू के क्रिकेट मैदान में खेले गए इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया एशियन गेम्स फाइनल में जगह बना ली है। जहां टीम का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

Advertisment

 

टीम इंडिया ने बनाई एशियन गेम्स के फाइनल में जगह

भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच हांगजू में खेले गए पहले एशियन गेम्स क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पूजा वस्त्रकर की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा। एक समय बांग्लादेश ने महज 25 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।

Advertisment

हालांकि बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को 51 रनों तक पहुंचाने में मदद की। निगार सुल्ताना एकमात्र बल्लेबाज रही जिनका निजी स्कोर दहाई अंकों में रहा। बांग्लादेश ने 17.5 ओवरों में 51 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमाह रॉड्रिग्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया।  स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चीन में खेले गए इस लो स्कोरिंग एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पदक पक्का कर लिया है। अब भारत का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल टीम की विजेता टीम से होगा।  बता दें कि भारत का पहला मुकाबला मलेशिया के साथ खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

Cricket News India Smriti Mandhana Deepti Sharma Twitter Reactions Asian Games 2023