इस साल क्रिकेट के कई मेगा टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की मेजबानी करेंगे, तो वहीं भारत साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है।
इस दोनों मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स के बीच एशियन गेम्स 2023 का भी आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन के हांगझू में होने वाला है। जिसके लिए हाल ही में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भारत की पुरुष और महिला टीमों की घोषणा कर दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एशियन गेम्स के दौरान खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के ग्राउंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
एशियन गेम्स के लिए क्रिकेट ग्राउंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझू में खेले जाने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर इस स्टेडियम की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। चीन के इस छोटे से क्रिकेट स्टेडियम को देखने के बाद फैंस का मानना है कि यहां पर चौके-छक्कों की जमकर बारिश होने वाली है।
गौरतलब है कि 12000 लोगों की क्षमता वाला यह स्टेडियम चीन का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। अब तक, इस स्थान पर सात मैच खेले गए हैं, जिसमें चार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और तीन मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 99 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में यह 78 रन रहा है।
इस साल खेले जाने अहम टूर्नामेंट्स को देखते हुए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पूरी तरह एक नई और युवा टीम की घोषणा की है। जिसमें घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
यहां देखिए वायरल तस्वीर
The Cricket Stadium for Asian Games in Hangzhou, China.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2023
Massive Score on Cards..! pic.twitter.com/38AgLsZP6U
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम :
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Iss ground pe to Babar Azam bhi score kar lega !
— Sumit (@sumitsaurabh) July 15, 2023
Chokli will score century here , but with 3-5 Catches drop😂
— Maze (@Maze_6999) July 15, 2023
the moment you realize this is NOT a rendering….
— £Foolish (@NarayanK86) July 15, 2023
We need few more balls for sure
— Rajesh Bengrodi (@RBengrodi) July 15, 2023
They might hv thought its hockey with the forwards in the centre of the ground
— Ramkrishna Iyer (@KannanK51531500) July 16, 2023
Pitch kidhar hai? pic.twitter.com/IRsRTkuXua
— Rahman Sheikh (@rahmanology) July 15, 2023
Ruturaj after seeing the stadium pic.twitter.com/6KTeQbAyh1
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) July 15, 2023
Green Pitch Party For Swing Bowlers
— Guri Pbks (@Guri_Pbks) July 15, 2023
Arshdeep Cooking🚨❤️
Hope he Get Powerplay Overs if Green Pitch💪🏻
Should not be counted as intl stats 👍
— 🤸 (@NithinWatto_185) July 15, 2023