एशिया कप 2022 में बीते बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले में शर्मनाक घटना हुई थी, और उसकी हर किसी ने कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद आपस में भीड़ गए और दोनों झगड़ें में भी शामिल हुए।
दरअसल, दूसरी पारी के 19वें ओवर में फरीद अहमद ने आसिफ अली का विकेट लिया इसके बाद उन्होंने अली के सामने जाकर अपनी विकेट का जश्न मनाने लगे। लेकिन तभी अचानक चीजें हाथ से निकल गई थीं। अहमद ने बल्लेबाज के चेहरे पर मुक्का दिखाकर विकेट लेने का जश्न मनाया जिससे अली भड़क गए। आउट से निराश होने के बाद अली इस बात को सहन नहीं कर सके और गुस्से में उहोने अपना बल्ला उठा दिया। उन्होंने बल्ले से फरीद को मारने का प्रयास भी किया। दोनों खिलाड़ी इस झगड़े में फिजिकल भी हुए लेकिन जल्द ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी और अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने लगाया जुर्माना
पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद पर अब मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि, “आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है।" वहीं अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है। इसके अलावा, खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, दोनों ने 24 महीने की अवधि में कोई पिछला अपराध नहीं किया है।
हालांकि मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और एमिरेट्स अंतरराष्ट्रीय एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इस वजह से मैच के बाद कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की गई।
मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और जयरामन मदनगोपाल, तीसरे अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अंपायर रवींद्र विमलसारी ने दोनों खिलाड़ियों के व्यवहार को देखने के बाद आरोप लगाए थे।