भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से शुरू टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की तारीफ हो रही है। भारतीय टीम से जडेजा और पंत ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने टॉप ऑर्डर की खराब खेल के बाद भारतीय टीम को संभाला था। पंत मैच में स्टार खिलाड़ी साबित हुए क्योंकि उन्होंने 89 गेंदों में शतक जड़ा जब टीम के सभी बेहतरीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे। पंत की इस पारी के बाद हर लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इन सब तारीफ़ों के बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी एक बात का खुलासा किया है जो उनके और पंत के बीच हुई थी।
खतरनाक साबित हो रहे जेम्स एंडरसन के लिए काल बनकर आए ऋषभ
जेम्स एंडरसन ने भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही थी क्योंकि कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पा रहा था। ऋषभ पंत के आने के बाद भारतीय टीम में जान आ गई। पंत ने बल्ले से कई तरीके के शॉट्स दिखाए और रन बोर्ड को बढ़ाना शुरू किया। जेम्स ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का विकेट लिया था जिसके बाद उनका दहशत बढ़ता दिख रहा था, तभी ऋषभ पंत ने उनकी गेंद पर अलग-अलग शॉट्स खेलकर उनकी धज्जियां उड़ा दी। मैच में उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला था जिसकी तारीफ ज्यादा हो रही। दरअसल, खतरनाक एंडरसन के सामने जहां बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे वहाँ पंत ने एक रिवर्स स्कूप शॉट लगाकर सबको हैरान कर दिया।
पंत का मानना है की अगर गेंदबाज आपको परेशान कर रहा है तो आप उसे परेशान कर दें। इस मानसिकता से पंत ने बल्लेबाजी की और एक शानदार पारी खेला।
रवि शास्त्री ने पंत को कहा था ऐसा खेलने के लिए
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने बताया कि, "पिछले साल मैंने पंत से बात की थी और बोला था कि तुम एक ही तरह से खेलते हुए बोर नहीं होते, मैं तुम्हें एक जैसे खेलते देखकर बोर हो चुका हूँ। तुम्हें कुछ घातक शॉट्स की कोशिश करनी चाहिए। जैसे रिवर्स स्वीप और रिवर्स स्कूप, और देखिए आज उसने बिल्कुल वैसा ही किया। किसी खिलाड़ी को उसकी काबिलियत के बारे में बताना एक बहुत जरूरी चीज है।"
शस्त्री ने आगे कहा, "जैक लीच, एंडरसन और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजों के गेंद पर भी पंत ने ऐसे शॉट खेलकर अपनी काबिलियत साबित की है। मुझे आज यह अच्छा लगा कि पंत ने क्रीज में अपना समय नहीं बर्बाद किया। उन्होंने ऐसी मुश्किल स्थिति में खुद को परेशानी में डालने से पहले सामने वाली टीम को परेशान कर दिया।"