इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का दसवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 7 अप्रैल को खेल गया। इस लो- स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत क्रुणाल पांड्या मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे।
फिर से लड़खड़ाती दिखी SRH की बल्लेबाजी
एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मारक्रम का यह फैसला शुरुआती कुछ ओवरों में ही गलत होता हुआ नजर आया। सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम 100 रनों के स्कोर से पहले वापस लौट चुकी थी। हैदराबाद की ओर से अनमोलप्रित सिंह और राहुल त्रिपाठी क्रमशः 31 और 34 रनों की पारियां खेली।
उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को 121 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान एडन मारक्रम भी कुछ नहीं कर पाए, मारक्रम लखनऊ के गेंदबाज क्रुणाल पंड्या की पहली गेंद पर ही गोल्डन डक पर वापस लौट गए।
बता दें कि एडन मारक्रम इस मैच से पहले ही हैदराबाद की टीम से जुड़े थे। इससे पहले मारक्रम नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए व्हाइट बॉल सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को एक बार फिर लड़खड़ाते देख फैंस सोशल मीडिया पर मौज कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थे।
हैदराबाद को मिली लगातार दूसरी हार
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है। हैदराबाद को सीजन में खेले गए दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 2 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 72 रनों की बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भी हैदरबाद के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था। साथ ही 7 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ भी हैदराबाद के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा।
देखिए सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Made Her Sad pic.twitter.com/i9fMWYQU48
— Fluky Cricketer (@flukycricketer) April 7, 2023
Markram 😂😂pic.twitter.com/N1de0NPogs
— sagar (@sagar_1819) April 7, 2023
Aiden Sharma
— Eunice Foote (@Stan_MukesH) April 7, 2023
Legendary lady #kavyamaran pulled another brilliant squad this time that can give wickets to Krunal Pandya literally 😂😂😂😂😂
— Arnav (@arnavvanra) April 7, 2023
Markram era started
— Anudeepkumar (@Anudeep1207) April 7, 2023
Kavya Menon right now pic.twitter.com/26bVu8CGEZ
— 𝐴𝑦𝑜𝑑ℎ𝑦𝑎 𝑘𝑖𝑛𝑘𝑎𝑟 𝑘𝑎𝑏𝑖 (@KabiKinkar) April 7, 2023
Aiden Rishabh Pant
— 175* (@175of228) April 7, 2023
🤣🤣🤣
— ẞ (@PackedBishh) April 7, 2023
😭😭
— VISH (@ViratTilldeath) April 7, 2023