AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हारे हुए मैच में दर्ज की शानदार जीत, अफगानिस्तान को 3 विकेट से दी करारी शिकस्त

author-image
Joseph T J
New Update
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell

AUS vs AFG: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 39वां मैच मुंबई में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की दोहरी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हारे हुए मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। 

Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच आज 7 नवंबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी के दम पर, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

मैच में अफगानिस्तान से मिले 292 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने एक समय में 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 8वें विकेट के लिए रिकाॅर्ड 202 रनों की साझेदारी कर, ऑस्ट्रेलिया को एक हारे हुए मैच में ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Advertisment

मैच में टाॅस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। अफगान टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली।वहीं राशिद खान ने 18 गेंदों में 35* रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड को 2 विकेट , मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल व एडम जंपा को 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम एक समय में 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सेवल की 128 गेंदों में 201* रनों की तूफानी पारी के दम पर 3 विकेट से जीत हासिल की। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए।

 यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

Glenn Maxwell AUS vs AFG