in

AUS vs ENG 1st Test : वॉर्नर, लाबुशेन के अर्धशतक के बाद ट्रेविस हेड ने लगाया शतक, ऑस्ट्रेलिया को मिली 196 रन की बढ़त

ट्रेविस हेड ने 85 गेंदों पर संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज एशेज शतक बनाया।

Travis Head.
Travis Head.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। आज का दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 343 रन बना लिये हैं और इस प्रकार मेहमान टीम पर उनकी कुल बढ़त 194 रनों की हो गई है। फिलहाल क्रीज पर ट्रेविस हेड 112 रन और मिचल स्टार्क 10 रन बनाकर टिके हुए हैं।

वॉर्नर -लाबुशेन ने की महत्वपूर्ण साझेदारी

बुधवार को इंग्लैंड को 147 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत आज की। डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पारी की शुरुआत की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही पहला झटका लगा। ऑली रोबिन्सन ने हैरिस को 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 रनों से अधिक की साझेदारी हुई।

रोबिन्सन का शिकार होने से पहले वॉर्नर ने 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान इंग्लैंड ने उन्हें आउट करने के कई मौके गंवाए। वार्नर 17, 48 और 60 रन पर आउट हो सकते थे, लेकिन भाग्य ने उनका साथ दिया। इसके अलावा लाबुशेन ने कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 117 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ (12), कैमरन ग्रीन (0), एलेक्स कैरी (12) और पैट कमिंस (12) सस्ते में निपट गये।

ट्रेविस हेड ने 85 गेंदों में पूरा किया शतक

हालांकि एक छोर से ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाले रखा। हेड ने 85 गेंदों पर संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज एशेज शतक बनाया। इसके अलावा वह गाबा में एक सत्र में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत होने तक 196 रन की बढ़त ले ली है और अभी भी तीन विकेट शेष है। वहीं ट्रेविड हेड 112 रन और मिचल स्टार्क 10 रन बनाकर क्रिज टिके हुए हैं।

इंग्लैंड के लिए दिन के सबसे अच्छे गेंदबाज ऑली रोबिन्सन रहे, जिन्होंने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं वापसी कर रहे बेन स्टोक्स ने आज 14 बार ओवरस्टेप किया, लेकिन अंपायर ने उसमें से सिर्फ दो बार ही नो बॉल दिया। इसमें एक नो बॉल पर वॉर्नर को जीवनदान भी मिला। इससे पहले इंग्लैंड की टीम मैच के पहले दिन सिर्फ 147 रन पर सिमट गई।

Rohit Sharma, Virat Kohli

रोहित शर्मा ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- टीम में उनकी मौजूदगी बेहद अहम

Sydney Thunder.

BBL 2021-22 : मैच-7 प्रिव्यू, शुक्रवार को सिडनी थंडर से भिड़ेगा मेलबर्न स्टार्स