Advertisment

AUS vs ENG 2nd Test : पहले दिन का खेल खत्म, डेविड वॉर्नर और लाबुशाने की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 221 रन बना लिये हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
David Warner

David Warner

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में शुरू हुआ। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 221 रन बना लिया है। फिलहाल मार्नस लाबुशाने 95 रन और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

Advertisment

एक बार फिर शतक से चूक वॉर्नर

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसे 4 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। मार्कस हैरिस 3 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। इसके बाद डेविड वॉर्नर मैदान में उतरे और लाबुशाने के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने बेहरतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हालांकि डेविड वॉर्नर आज एक बार फिर शतक से चूक गए। 95 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने उन्हें ब्रॉड के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आज पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर स्टीव स्मिथ ने लाबुशाने के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

Advertisment

विकेट के लिए तरसे इंग्लिश गेंदबाज

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 89 ओवर में 2 विकेट खोकर 221 रन बना लिये हैं। जबकि लाबुशाने 95 रन पर और स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं आज इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखे। स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स के अलावा किसी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। ब्रॉड और स्टोक्स दोनों को 1-1 विकेट मिले।

इससे पहले इंग्लैंड ने आज प्लेइंग इलेवन में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया, जिसको लेकर चर्चा चल रही थी क्या दोनों एक साथ टीम खेल सकते हैं। इस बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह 150 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में 150 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन गये हैं।

Test cricket Australia Cricket News General News England Steve Smith Joe Root Ashes 2023