in

AUS vs ENG 2nd Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 पर घोषित की पारी, इंग्लैंड का स्कोर 17/2

मार्नस लाबुशाने ने अपना टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक बनाया।

Marnus Labuschagne. (Photo Source: Twitter)
Marnus Labuschagne. (Photo Source: Twitter)

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरे दिन मार्नस लाबुशाने ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक लगाया। वहीं पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट पर 17 रन बना लिए है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर -बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अर्धशतक लगाये। इसके अलावा मिचल स्टार्क और माइकल नेसर ने निचले क्रम आकर महत्वपूर्ण पारियां खेली।

मार्नस लाबुशाने ने लगाया शतक

पहले दिन के खेल से आगे खेलते हुए आज मार्नस लाबुशाने ने अपना टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक बनाया। वहीं स्टिव स्मिथ ने भी शानदार 93 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अपने 28वें शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गये। उन्हें जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे एलेक्स कैरी ने 51 रन बनाए और वह भी एंडरसन के हाथों आउट हो गए।

निचले क्रम में मिचल स्टार्क और माइकल नेसर ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। जब ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित करने का फैसला किया तो स्टार्क और नेसर क्रमश: 39 और 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाये। इसके अलावा स्टुअर्ड ब्रॉड, क्रिस वोक्स, रोबिन्सन और रूट को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड ने गंवाए दो विकेट

इसके बाद इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पारी की शुरुआत की। रोरी बर्न्स फिर से मिचल स्टार्क का शिकार बने। स्टार्क ने उन्हें 4 रन के स्कोर पर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं माइकल नेसर ने हसीब हमीद के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। इंग्लैंड ने दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट 5 रन और डेविड मलान 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

अब पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों को तीसरे दिन भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास 456 रन की लीड अभी भी है। इसके अलावा दर्शकों को जोस बटलर और बेन स्टोक्स से मैच में जबरदस्त पारी की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भी मजबूत पकड़ बना लिया है।

Nicholas Pooran. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

कोरोना संक्रमण खतरों के बीच खेलने पर निकोलस पूरन ने बताई आपबीती, कहा- ‘ज्यादातर लोग पूरी रात नहीं सोए’

Galle Gladiators in the first match of Lanka Premier League 2021

LPL 2021 : लो-स्कोरिंग मुकाबले में गाले ग्लेडिएडर्स ने जाफना किंग्स पर दर्ज की 20 रनों से जीत