AUS vs ENG 2nd Test : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 236 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया की मैच में मजबूत स्थिति

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 17 ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिये हैं। इस प्रकार इंग्लैंड पर उसकी कुल बढ़त 282 रनों की हो गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
England (Source: Twitter)

England (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आज का दिन खत्म होने तक 17 ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिये हैं। इस प्रकार इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 282 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के रूप में पहला विकेट गिरा। वह 13 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं मार्कस हैरिस 21 और माइकल नेसर 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

मलान-रूट के अलावा नहीं चला कोई और बल्लेबाज

इंग्लैंड ने आज 17 रनों पर दो विकेट के नुकसान के आगे खेलना शुरू किया। जो रूट और डेविड मलान ने एक बार फिर साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 150 रनों तक पहुंचाया। हालांकि वह 62 रन के निजी स्कोर पर ग्रीन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। जो रूट के आउट होने के कुछ देर डेविड मलान भी पवेलियन लौट गये।

उन्हें मिचल स्टार्क ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। डेविड मलान ने 157 गेंदों में 10 चौके की मदद से 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 34 रन बनाये, जबकि क्रिस वोक्स ने 24 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 84.1 ओवरों में 236 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

मिचल स्टार्क ने 4 विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाये। कैमरन ग्रीन को 2 विकेट मिले। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473 रनों पर घोषित कर दी थी।

एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान

जो रूट की बात करें तो उन्होंने दूसरे टेस्ट में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने इस साल 1600 से ज्यादा रन बनाये हैं, जिसके बाद उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (2010 में 1562 रन) और सुनील गावस्कर (1979 में 1555 रन) को एक साल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) को भी पीछे छोड़ दिया। जो रूट इसके साथ ही ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 1600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान भी बने।

General News Ashes 2023 Cricket News Australia Test cricket Joe Root England