एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में आज दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं और पांचवें दिन उसे जीत के लिए 358 रनों की और जरूरत है। फिलहाल इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब हमीद 6 रन और जैक क्रॉली 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा के नाबाद 101 रन और कैमरून ग्रीन के 74 रनों की बदौलत अपनी दूसरी पारी 265 रन पर घोषित कर दी। चौथा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। उन्होंने दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा।
ख्वाजा और ग्रीन के बीच हुई बड़ी साझेदारी
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 416 रन बनाकर अपनी पहली पारी भी घोषित कर दी थी। आज पारी की शुरुआत में मार्क वुड ने वॉर्नर को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वार्नर के आउट होने के बाद लाबुशेन और हैरिस ने 40 रनों की साझेदारी की। हालांकि हैरिस (27) और लाबुशेन (29) के रूप में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट जल्दी गिरे।
इसके बाद जैक लीच ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। वह 31 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 179 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा ने दूसरी पारी में शतक जड़ा और 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। कैमरून ग्रीन 74 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 84 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
इंग्लैंड चौथे दिन जल्द सिमटी
वहीं दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जैक लीच (10) के रूप में उसे पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो की 113 रन की शानदार पारी भी समाप्त हो गई। उन्हें बोलैंड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। कुछ देर बाद इंग्लैंड की टीम 294 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कॉट बोलैंड ने 36 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए।