एशेज के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 13 रन पर बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 403 रन पीछे है। फिलहाल हसीब हमीद 2 रन और जैक क्रॉली 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली।
जो रूट एंड कंपनी के लिए तीसरा दिन बेहद अहम होगा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर अब तक बहुत सफल नहीं रही है। वह सीरीज पहले ही हार चुकी है। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन इंग्लैंड को कम स्कोर पर आउट करके उसके लिए मुश्किलें खड़ी करना चाहेगी।
चौथे टेस्ट में मौका मिलने पर उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक
उस्मान ख्वाजा ने आखिरी बार 2019 एशेज सीरीज में टेस्ट मैच खेला था, लेकिन चौथे एशेज टेस्ट में मौका मिलने पर शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। उन्होंने 137 रनों की पारी में 13 चौके लगाये। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही स्मिथ ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ किसी एक मैदान में सबसे कम पारियों में 10 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिडनी में 9 टेस्ट पारी की 13 पारी में 10 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है।
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बनाये महत्वपूर्ण रन
इसके साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण रन बनाये। कप्तान पैट कमिंस ने 47 गेंदों में 24 रन बनाये। हालांकि उन्हें ब्रॉड ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मिचल स्टार्क और नाथन लियोन ने पारी संभाला। हालांकि पारी घोषित होने पर मिचल स्टार्क (34 रन) और नाथन लियोन (16 रन) बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहें। उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए। वहीं जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जो रूट ने 1-1 विकेट हासिल किए।