ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच पर्थ में खेला गया, जहां इंग्लिश टीम ने रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर ने दिलाई शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। विकेट के लिए तरस रहे ऑस्ट्रेलिया को 12वें ओवर में पहली सफलता मिली। बटलर 32 गेंदों में 8 चौके और 4 चौके की मदद से 68 रन बनाए।
वहीं एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन फिर भी इंग्लिश टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य से दूर रह गई ऑस्ट्रेलिया
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। मार्श ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए।
एक समय ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मजूबत स्थिति में थी, लेकिन इसी स्कोर पर उसने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। देखते ही देखते टीम का स्कोर 158/5 हो गया। मैच के महत्वपूर्ण समय पर डेविड वार्नर भी 73 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। जिसका नतीजा रहा कि कंगारू टीम जीत से दूर रह गई। वह निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रन से हार गई।