AUS vs ENG: 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में चैंपियन बनने के बाद अब इंग्लैंड की टीम का अगला टारगेट साल 2023 में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप पर है। इसलिए इंग्लैंड की टीम 17 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है। आरोन फिंच के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है।
यह सीरीज दोनों टीमों को काफी ज्यादा फायदा देगी और उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में अच्छा स्टार्ट देगी। गौरतलब है कि हाल ही में खत्म हुए 20-20 वर्ल्ड कप के बाद अचानक वनडे फॉर्मेट में खेलना आसान नहीं। लेकिन एक बेहतरीन टीम बनने के लिए कोई भी खिलाड़ी रुकने के लिए तैयार नहीं है।
(AUS vs ENG) टीम में बदलाव
आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब ट्रेविस हेड डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। एक दुर्घटना में पैर में फ्रैक्चर होने के बाद ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।
एकदिवसीय मैचों में, दोनों टीमें आखिरी बार सितंबर 2020 में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। और ऑस्ट्रेलिया उस मैच में तीन विकेट के मामूली अंतर से विजयी हुआ था। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स और जेसन रॉय को वनडे टीम में वापस लाया। विंस और बिलिंग्स दोनों ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में खेला था।
जानें ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (AUS vs ENG) वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे : 17 नवंबर
दूसरा वनडे : 19 नवंबर
तीसरा वनडे : 22 नवंबर
AUS बनाम ENG लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर भी की जाएगी।
पहला वनडे कब से शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच सुबह 8:50 बजे (IST) शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा
इंग्लैंड का स्क्वॉड:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करेन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड.