AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच कैनबरा के मनुका ओवल में बारिश के कारण रद्द कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जॉस बटलर के 65 रनों की पारी की मदद से 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम बारिश के बाधित होने से पहले 3 विकेट पर 30 रन बना सकी और मैच बेनतीजा रहा।

Advertisment

बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एलेक्स हेल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं डेविड मलान ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए। कप्तान जॉस बटलर ने 41 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। जबकि बेन स्टोक्स ने 17 रनों का योगदान दिया।

इस प्रकार बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड की टीम 12 ओवरों में 2 विकेट पर 112 रन बनाने में सफल रही। कप्तान जॉस बटलर ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। डकवर्थ लुईस पद्धति के कारण ऑस्ट्रेलिया को 130 रनों का लक्ष्य मिला।

इसके जवाब में क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। एरोन फिंच (0), ग्लेन मैक्सवेल (8) और मिचेल मार्श (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुकाबला रद्द होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 30 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस वोक्स ने तीनों विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Advertisment

इंग्लैंड ने सीरीज की अपने नाम

हालांकि, इंग्लैंड ने सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था। इंग्लिश टीम ने पहले और दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। तीसरा मैच बेनतीजा रहा, इस प्रकार इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। तीन मैचों की सीरीज में जॉस बटलर ने सर्वाधिक 150 रन बनाए। वहीं सैम करन ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

T20-2022 Aaron Finch General News Cricket News Australia England Jos Buttler