AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत, इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़

author-image
Joseph T J
New Update
Australia vs New Zealand

Australia vs New Zealand

AUS vs NZ:भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप का 27वां मुकाबला धर्मशाला मेंपांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उपविजेता न्यूजीलैंड के बीचखेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि कीवी कप्तान टॉम लैथम का यह फैसला टीम के लिए बेहद बुरा साबित हुआ।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 388 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर ही 383 रन बना सकी। जिसके कारण कीवी टीम को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के सामने बेबस नजर आए कीवी गेंदबाज

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के अहम रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने 65 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी  की। वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ बखूबी निभाने वाले और चोट से वापसी कर रहे ट्रैविस हेड ने 67 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इसके साथ ही हेड वर्ल्ड कप डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। हालांकि इन दोनों के बाद  मिचेल मार्श और जोश इंग्लिश ने क्रमश: 36 और 38 रनों की अहम पारियां खेली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 388 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान पैट कमिंस की 14 गेंदों में 37 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 

Advertisment

जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूजीलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे 28 रनों की पारी खेलकर पवेलियन चलते बने। वहीं विल यंग ने 32 रनों का योगदान दिया।

हालांकि रचिन रवींद्र ने 89 गेंदों पर 116 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कीवी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। इनके अलावा डेरिल मिचेल और जिमी नीशम मे क्रमश:  54 और 58 रनों का अहम योगदान देकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। लेकिन जीत दिलाने में नकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जांपा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।  

ऑस्ट्रेलिया की जीत पर फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

Australia vs New Zealand