AUS vs NZ: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेले जा रहे वाले वनडे वर्ल्ड कप का 27वां मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला है। खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
हालांकि पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम का वर्ल्ड कप का आगाज बेहद निराशाजनक रहा। शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पिछला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 309 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर और मैक्सवेल के शतक के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 90 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में चोट से वापसी कर रहे ट्रैविस हेड को शामिल किया गया है।
वहीं न्यूजीलैंड ने पिछला मैच में भारत के खिलाफ खेला था जहां उन्हें चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
TRAVIS HEAD IS BACK FOR AUSTRALIA....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
Cameron Green out of the team. pic.twitter.com/meOU1gE38B
धर्मशाला की पिच रिपोर्ट:
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है। शुरुआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।
New Zealand have won the toss and they've decided to bowl first. pic.twitter.com/xQFoNZXqWc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान),मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट