AUS vs NZ: धर्मशाला में पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि कीवी कप्तान टॉम लैथम का यह फैसला टीम के लिए बिल्कूल उल्टा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सलामी जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबोजों की लय बिगाड़ दी।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के सामने बेबस नजर आए कीवी गेंदबाज
वर्ल्ड कप में पिछले कुछ मुकाबलों से ऑस्ट्रेलिया के अहम रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। वॉर्नर ने खबर लिखे जाने तक 28 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं चोट से वापसी कर रहे ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर क्रीज में मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवरों के बाद 12 की धमाकेदार रनरेट से बिना की विकेट के नुकसान के 118 रन हो चुका है। जोकि वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वाधिक पॉवरप्ले स्कोर है। इसके साथ ही सलामी जोड़ी ने एक बड़ी लक्ष्य की नींव रख दी है।
AUSTRALIA 118/0 AFTER POWERPLAY....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
Warner and Head smashed 10 sixes in 10 overs - proper carnage! pic.twitter.com/cO0CRWSyRL
Madness from Australia...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
Fifty up in just 4.1 overs. pic.twitter.com/BQoh23MX92
Last played a month ago.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
Returns to the team after recovering from injury.
Smashes the joint fastest fifty of the 2023 World Cup. pic.twitter.com/Qtn4PAzxFm
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान),मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट