20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत आज से हो चुकी है। सुपर 12 के पहले मैच में, ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.1 ओवर में ही 111 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने 89 रनों से इस मैच में जीत दर्ज की।
AUS vs NZ: डेवोन कॉनवे ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फिल एलन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर जमकर बरसें। लेकिन जॉश हेजलवुड ने उनकी गति पर रोक लगाया। 56 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट खोया, फिन एलन 16 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि फिन एलन के बाद डेवोन कॉनवे दूसरी छोर से गरजने लगें, और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उनके आगे टिक नहीं पाए।
फिर केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स क्रमशः 23 और 12 रन बनाकर आउट हुए। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी खेली और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए काल बने।
ऑस्ट्रेलिया 111 रन पर हुई ढेर
न्यूजीलैंड द्वारा 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और नियमित अंतराल पर टीम ने विकेट खोए। सबसे पहला विकेट सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का गिरा, वह 5 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार हुए। उनके बाद कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाया और न ही पारी को संभाल पाया।
एरोन फिंच (13 रन), मिचेल मार्श (16 रन), ग्लेन मैक्सवेल (28), मार्कस स्टोइनिस (7), टिम डेविड (11), मैथ्यू वेड (2), पैट कमिंस (21 रन), मिचेल स्टार्क (4 रन), एडम जम्पा (0 रन) और जोश हेजलवुड (1* रन) सभी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं टिम साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहें, उन्होंने 2.1 ओवर में 6 रन दिए और 3 विकेट झटके। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सुपर 12 का अपना पहला मैच 89 रनों से जीता।