AUS vs NZ: हिमाचल के धर्मशाला में पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 118 रन जड़कर कीवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी।
इस धमाकेदार शुरुआत के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास में पॉवरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की।
ट्रैविस हेड वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने 175 रनों की बड़ी साझेदारी की। जिसमें डेविड वॉर्नर ने 65 गेंदों पर ताबड़तोड़ 81 रन बनाकर लगातार तीसरे वर्ल्ड कप शतक से चुके औऱ कीवी स्पिनर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।
हालांकि दूसरे छोर पर खड़े और चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे ट्रैविस हेड ने 67 गेंदों पर 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 59 गेंदों पर शतकीय पारी खेलने के साथ ही ट्रैविस हेड वर्ल्ड कप इतिहास में बतौर डेब्यू बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए है। हालांकि शतक पूरा करने के बाद हेड ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 26.3 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगा चुका है।
HISTORIC:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
Travis Head becomes the fastest to score a century on a World Cup debut. pic.twitter.com/Qkz8S5zgFc
TAKE A BOW, TRAVIS HEAD...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
109 (67) with 10 fours and 7 sixes - returned to the team in 2 months and straightaway made the impact. pic.twitter.com/GT5YHp0g0n