/sky247-hindi/media/media_files/fGEvdcq2QtatSCwLgskM.jpg)
AUS vs PAK 1st Test: David Warner's befitting reply to critics after century, wife's post also going viral
David Warner, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है. इसके बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. पर्थ टेस्ट के पहले दिन डेविड वॉर्नर का शानदार फॉर्म देखने को मिला. मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया. वॉर्नर पहली पारी में 164 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर ने इस पारी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर ने दी चेतावनी-
मैच में शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर ने अलग अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद उन्होंने अपने होठों पर उंगली रखकर उन्हें 'शांत' रहने की चेतावनी दी. प्रशंसक फिर जोड़ रहे हैं कि वार्नर की चेतावनी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के लिए है। दरअसल, इस सीरीज से पहले मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर डेविड वॉर्नर को लेकर कई सवाल उठाए थे. क्योंकि इस सीरीज के आखिरी मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर को शानदार विदाई देने की तैयारी में है. जिस पर मिशेल जॉनसन ने आपत्ति जताई.
देखें वीडियो
The celebration from David Warner says it all...!!! 🤫pic.twitter.com/1IcyhXTbyE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2023
टी ब्रेक के दौरान डेविड वार्नर आलोचकों को चुप कराने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं है। डेविड वॉर्नर के शतक लगाने के बाद उनकी पत्नी कैंडिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में कैंडिस ने साइलेंट इमोजी के साथ डेविड वॉर्नर की फोटो शेयर की है. उनका ये पोस्ट इस वक्त वायरल हो रहा है।
देखें डेविड वॉर्नर की पत्नी की पोस्ट
— Candice Warner (@CandiceWarner31) December 14, 2023
डेविड वॉर्नर ने ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे -
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का बल्ला हमेशा चला है. उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा. इस मैच में उन्होंने 211 गेंदों पर 4 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 164 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 26वां और पाकिस्तान के खिलाफ छठा टेस्ट शतक था। इतना ही नहीं इस पारी के दम पर उन्होंने ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया.
यह वॉर्नर का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 10वां शतक था. उन्होंने अब ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक लगाए थे, लेकिन डेविड वार्नर ने सिर्फ 47वीं पारी में अपना 10वां शतक लगाया। अब वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ कुल शतकों के मामले में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि कुमार संगकारा 12 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं, अरविंद डी सिल्वा 11 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।