/sky247-hindi/media/post_banners/DFdKzy0tk9fkB1W3St13.png)
Pakistan opener Imam-ul-Haq after scoring his hundred against Australia in Rawalpindi on March 4. (Photo source: Twitter)
रावलपिंडी में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी पकड़ बना ली है। दूसरे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बनाए हैं और अब भी वह पाकिस्तान से 471 रन पीछे है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा (5 रन) और डेविड वॉर्नर (0) क्रीज पर टिके हुए हैं।
इमाम उल हक और अजहर अली ने खेली शतकीय पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनका यह फैसला पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सही साबित किया। टीम ने पहले दिन के 1 विकेट पर 245 रन से आगे खेलना शुरू किया। इमाम उल हक और अजहर अली ने दूसरे विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी। आउट होने से पहले इमाम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 157 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इसके बाद क्रीज आए बाबर आजम ने अजहर अली के साथ मिलकर कुछ शानदार शॉट्स लगाए। दोनों ने शतकीय साझेदरी की। इस बीच बाबर आजम 36 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। दूसरी तरफ अजहर अली ने स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी जारी रखा। उन्होंने 185 रन की शानदार पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 29 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 476 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/0
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। 1 ओवर का खेल हो सका था कि खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने खेल को रोकने का फैसला किया। इस प्रकार ने ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो वे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में पूरी तरह बेअसर रहे। कैमरन ग्रीन के साथ चार मुख्य गेंदबाज मिचल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड बुरी तरफ फ्लाप रहे और पाकिस्तान के बल्लेबाजी के विकेट लेने में असफल रहे।