पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। वह अभी पाकिस्तान से 205 रन पीछे है। फिलहाल मार्नस लाबुशाने (69) और स्टीव स्मिथ (24) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। लंच होने तक दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। हालांकि बेहतरीन फॉर्म में लग रहे वॉर्नर 68 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
वॉर्नर को साजिद खान ने 41वें ओवर में बोल्ड किया। उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा मात्र तीन रन से अपने शतक से चूक गए। 97 रन के निजी स्कोर पर उन्हें नौमान अली ने इमाम उल हक के हाथों कैच कराया।
मार्नस लाबुशाने ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे दिन टीम का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। मार्नस लाबुशाने 117 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद है। यह उनका 13वां अर्धशतक है। वहीं स्टीव स्मिथ ने 55 गेंदों में नाबाद रहते हुए 24 रन बनाए। दोनों के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए अविजित 68 रन की साझेदारी हो चुकी है।
दूसरे दिन पाकिस्तान ने की थी पारी घोषित
पाकिस्तान की ओर से साजिद खान और नौमान अली को 1-1 विकेट मिला है। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अजहर अली के 185 रन और इमाम उल हक के 157 रनों की बदौलत मैच के दूसरे दिन 4 विकेट पर 476 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी।