पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के कगार पर है। चौथे दिन बारिश के कारण खेल में रुकावट आई, लेकिन खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान टीम को कड़ी टक्कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिचल स्टार्क 12 रन और पैट कमिंस 4 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
मार्नस लाबुशाने शतक से चूके
मैच के चौथे दिन मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने पाकिस्तानी अटैक का डटकर सामना किया। इस बीच स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका मार्नस लाबुशाने के रूप में लगा। उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया।
लाबुशाने ने 158 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। ट्रेविस हेड सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि कैमरन ग्रीन ने 48 रन बनाए। क्रीज पर पांव जमा चुके स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा। वह 78 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए।
ड्रॉ की कगार पर रावलपिंडी टेस्ट
दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं और वह अब भी पाकिस्तान से 27 रन पीछे है। पाकिस्तान की ओर से नौमान अली ने अभी तक सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। मैच का चौथा दिन देखते हुए लग रहा है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ होने जा रहा है।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने मैच के दूसरे दिन 4 विकेट पर 476 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने 185 रनों की पारी खेली, जबकि इमाम उल हक ने 157 रन बनाए।