Advertisment

AUS vs PAK 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त, उस्मान ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Usman Khawaja (Photo Source: Twitter)

Usman Khawaja (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच कराची में शुरू हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान ख्वाजा (127) और नाथन लियोन (0) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। हालांकि, लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा।

डेविड वॉर्नर को फहीम अशरफ ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले वॉर्नर ने 48 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशाने ज्यादा देर टिक नहीं सके और 9 गेंदों में बिना खाता खोले रन आउट हो गए। नियमित अंतराल पर दो विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

तीसरे विकेट के लिए ख्वाजा-स्मिथ ने निभाई महत्वपूर्ण साझेदारी

Advertisment

ख्वाजा और स्मिथ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी निभाई। दिन का खेल खत्म होने से पहले स्मिथ 72 रन के निजी स्कोर पर हसन अली का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने नाथन लियोन आए। दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा और लियोन क्रीज पर टिके हुए हैं।

उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन धैर्य दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। वह 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 266 गेंदों का सामना किया और 13 चौके व 1 छक्का लगाया। पाकिस्तान की ओर से हसन अली और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ऐसे में दोनों ही टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी।

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan Steve Smith Usman Khawaja