पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट में दो दिन बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 556 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान को जैसी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, वह देखने को नहीं मिली। शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई और पूरी टीम पहली पारी में 148 रन पर सिमट गई।
इस प्रकार 408 रन की बढ़त मिलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन नहीं दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 489 रन की हो गई है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 35 और मार्नस लाबुशाने 37 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
तीसरे तीन पाकिस्तान 148 रन पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन खेलते हुए 9 विकेट पर 556 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। शफीक 13 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद लियोन ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। लियोन ने इमाम उल हक को 20 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क ने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए अजहर अली (14) को ग्रीन के हाथों कैच कराया। इसके बाद स्टार्क ने आलम को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद रिजवान भी ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं सके और कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों लपकवाया।
76 रन के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम डगआउट में वापस जा चुकी थी। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। कैमरन ग्रीन ने फहीम अशरफ को 4 रन पर आउट किया। साजिद खान (5) स्टार्क की तीसरा शिकार बने। हसन अली (0), शाहीन अफरीदी (19) के साथ नौमान अली ने नाबाद 20 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 148 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचल स्टार्क ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा स्वेप्सन को दो विकेट मिले। वहीं कमिंस, लियोन और ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।