/sky247-hindi/media/post_banners/J1ATjRrr9WCF7LVdMW6e.jpg)
Abdullah Shafique and Babar Azam. (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी भी 314 रनों की जरूरत है। फिलहाल अब्दुल्ला शफीक 71 रन और बाबर आजम 102 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
आज चौथे दिन कल के स्कोर 81/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 97 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मार्नस लाबुशाने के 44 रन बनाकर आउट होने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने पारी की घोषणा की। वहीं उस्मान ख्वाजा 70 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 506 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
बाबर आजम ने जड़ा शतक
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में उसे पहला झटका लगा। इमाम उल हक दूसरी पारी में भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजहर अली के रूप में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। अजहर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ग्रीन ने एलबीडब्ल्यू किया।
इसके बाद बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने पारी को संभाला और टीम के ऊपर से दबाव हटाया। हालांकि अभी भी पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से काफी दूर है। इस बीच बाबर आजम ने अपना छठा शतक पूरा किया। उनका यह शतक काफी लंबे समय बाद आया है। वह 197 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद है। उन्होंने अपना पारी में 12 चौके लगाए हैं।
वहीं अब्दुला शफीक ने भी 71 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 50 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लियोन ने टेस्ट विकेटों के मामले में हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम अब 418 विकेट हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 556 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान अपने पहली पारी में सिर्फ 148 रन बना सकी।